IPL 2025: आईपीएल (IPL) के पूर्व में चैंपियन की खिताब जीतने वाली टीम GUJRAT TITONS को नया मालिक जल्द ही मिल सकता है. दरअसल, भारतीय कारोबारी समहू टोरेंट ग्रुप इस फ्रेंचाइजी में सबसे अधिक हिस्सेदारी खरीदने के करीब है जिसके कारण ही GUJRAT की टीम को जल्द ही नया मालिक मिल सकता है.
GUJRAT TITONS को मिलेगा जल्द नया मालिकः
GUJRAT ने अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में IPL ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया था. इस समय गुजरात टाइंटन्स टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं. GT में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. गुजरात टाइटन्स को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने साल 2021 में खरीदा था.
IPL में गुजरात का मालिकाना हक अब इस ग्रुप के हाथों मेंः
अहमदाबाद में स्थित गुजरात टोरेंट ग्रुप अब उससे ज्यादा टीम में 67 फीसदी की हिस्सेदारी को खरीदेगा. हालांकि अभी इस सौदे सो आईपीएल संचालन परिषद को अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है. ये मंजूरी मिलने के बाद 21 मार्च से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट से पहले इस फ्रेंचाइजी को मालिकाना हक मिल जाएगा.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक टोरेंट समहू द्वारा दो-तिहाई स्वामित्व हासिल करने के लिए बातचीत इस समय अंतिम चरण में हैं. इस समय मालिक के रूप में सीवीसी समूह के लिए लॉक-इन अवधि फरवरी के आखिर में समाप्त हो जाएगी. जिसके बाद से वो हिस्सेदारी बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे.
उन्होंने कहा, टोरेंट ग्रुप भारत में फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में सबसे बडे नामों से है और साल 2021 में बीसीसीआई ने दो नई टीमों के लिए बोलियां आमंत्रित की, तो उन्होंने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई थी. स्वामित्व में किसी भी तरह के लिए बदलाव के लिए BCCI की मंजूरी लेना जरुरी होता है. इस सौदे को आने वाले दिनों में मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-team-india-will-create-history-as-soon-as-it/