वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी महीने की शुरूआत शनिवार से होने वाली है. 01 मार्च 2025 से कई महत्वपूर्ण नियम बदलने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. शनिवार से एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत, फिक्सड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, यूपीआई पेमेंट सहित कई चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा.
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों की समीक्षा कर उसकी कीमतों में बदलाव करती हैं. 01 मार्च 2025 को भी रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी.
इसमें सिलेंडर सस्ता या महंगा भी हो सकता है. दोनों ही सूरतों में इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. अगर एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ी तो रसोई का बजट बिगड़ सकता है और अगर कीमतें घट गई तो फिर राहत मिल सकती है.
फिक्सड डिपॉजिट
01 मार्च से फिक्सड डिपॉजिट के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. बैंक एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव कर रहे हं इसका सीधा असर आपके निवेश के रिटर्न पर पड़ेंगा. इसके अलावा टैक्स और निकासी के तरीकों पर भी असर देखने को मिलेगा. अगर आप एफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो पहले इन बदलावों के बारे में पूरी जानकारी कर लें.
म्यूचुअल फंड
सेबी ने म्यूचुअल फंड ओर डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन के नियमों में 01 मार्च से बदलाव का एलान किया है. शनिवार से लागू हो रहे नए नियम के अनुसार निवेशक अपने डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड में 10 लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे.
यूपीआई
01 मार्च से यूपीआई पेमेंअ सिस्टम में भी बदलाव होने जा रहा है. शनिवार से लागू हो नए नियम के मुताबिक बीमा एएसबी सर्विस को यूपीआई सिस्टम से जोड़ा जा रहा है. इसके तहत लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीधारक अपनी प्रीमियम की रकम को ब्लॉक कर सकेंगे.
बैंक
मार्च के महीने में अलग-अलग राज्यों की सभी छुट्टियों को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होंगी. तो अगर आपको इस महीने बैंक का काम करना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें.