केंद्र की बीजेपी सरकार ने किसानों और महिलाओं के लिए बड़ी वित्तीय सहायता देने का एलान किया. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अब प्रति वर्ष 10 हजार रुपये मिलेंगे. इसके पहले किसानों को 6 हजार रुपये मिलते थे.
वहीं महिलाओं को लेकर सरकार की ओर से बड़ा एलान करते हुए 18 हजार रुपये देने की बात कही गई है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
जम्मू कश्मीर में कुछ इस तरह बनाई चुनावी रणनीतिः
जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने किसान और महिला वोट बैंक को लक्षित करते हुए बड़े वादे किए है. इस कदम से राज्य में बीजेपी अपनी जड़े मजबूत करने के इरादे से चुनाव में उतर रही है.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कृषि गतिविधियों के लिए बिजली दरों में 50 प्रतिशत की कमी का वादा किया है. ये किसानों को उनकी सिंचाई और अन्य मशीनरी का संचालन कम लागत करने में मदद करेगा. इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा.
किसानों के लिए घोषणा और अलग से सुविधाएंः
बीजेपी ने किसानों की आय सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृ्द्धि, आधुनिक सिंचाई प्रणालियों के लिए सब्सिडी, कम ब्याज दरों पर ऋण और कृषि उपकरणों व उर्वरकों के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने का भी वादा किया है. ये सभी कदम किसानों को आधुनिकता और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उठाए जा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर में कृषि और बागवानी को बढ़ावाः
चुनावी संकल्प पत्र में बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में कृषि और बागवानी क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है. इसमें कई तकनीकों को अपनाने, बाजार तक उनकी पहुंच बढ़ाने और किसान उत्पादक संगठनों की संख्या बढ़ाने के उपाय शामिल हैं.