TODAY GOLD PRICE: एक बार फिर से आज सोने के भाव में तेज़ी देखने को मिली है। शुक्रवार को सोना महंगाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है। बीते कुछ दिनों से सोने के भाव में काफ़ी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। सोने के दाम गिरने से ज्वैलरी की दुकानों पर गहनों की डिमांड बढ़ गई थी। लेकिन अब एक झटके में ही सोने के दाम आसमान पर पहुँच गए हैं। आने वाले बढ़े त्योहार दिवाली से पहले सोने के भाव में आई तेज़ी अगर ऐसे ही रहती है तो ख़रीदारों को निराश होना पड़ेगा।
TODAY GOLD PRICE – रिकॉर्ड स्तर पर सोने का दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में सोने की क़ीमतों में शुक्रवार को क़रीब एक प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली। क्योंकि अमेरिकी फेड द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। जबकि चाँदी की क़ीमतों में एक प्रतिशत से अधिक की तेज़ी देखी गई है।
आज सोने का रेट
सोने के भाव में आज 1140 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेज़ी हुई है. चाँदी एक ही दिन में 2600 रुपये महँगी हो गई है. आज 24 कैरेट सोने की क़ीमत 72945 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से शुरू हुई. गुरुवार को यह 71801 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था. दूसरी और चाँदी भी 85,795 रुपये प्रति किलो के रेट पर पहुँच गई.
आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 1139 रुपये महँगा होकर 72,653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया. जबकि 22 कैरेट गोल्ड के लिए आपको 66,818 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने पड़ेंगे. 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 858 रुपये की बढ़त हुई और यह 54,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला. 14 कैरेट गोल्ड का भाव 669 रुपये मज़बूत हुआ और 42,673 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला.