चैंपियंस ट्रॉफी : गिल ने दौड़कर पकड़ा ट्रेविस हेड का कैच तो नाराज हुए अंपायर, दे डाली वार्निंग, ये थी वजह?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

दुबई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया.

इसी दौरान शुभमन गिल ने ट्रेविस हेड का कैच पकड़ने के दौरान कुछ ऐसा कर दिया जिससे अंपायर उनपर भड़क उठे और उन्हें वार्निंग दे डाली. दरअस्ल पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर ट्रेविस हेड शानदार फार्म में नजर आए ओर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी.

हेड एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे कि उन्हें रोकने के लिए वरूण चक्रवर्ती को गेंदबाजी के लिए लगाया गया. हेड ने वरूण की दूसरी गेंद पर बॉल को लॉन्ग ऑफ में मारा तो गेंद हवा में उड़ गई लेकिन वहां पर कोई फील्डर मौजूद नहीं था.

गेंद को हवा में देखकर 23 मीटर दूर खड़े शुभमन गिल ने तेजी से दौड़ लगाई और दोनों हाथों से कैच को लपक लिया. इसी दौरान वो एक बड़ी गलती भी कर बैठे जिससे अंपायर नाराज हो गए.

दरअस्ल गिल ने कैच पकड़ते ही फौरन गेंद को मैदान की तरफ उछाल दिया और विकेट का जश्न मनाने लगे. उनकी इस हरकत पर अंपायर गुस्सा हो गए और गिल को तगड़ी वार्निंग दी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *