पिछले कुछ सालों में UPI पेमेंट का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. चाय की दुकान से लेकर बड़े-बड़े शोरुम तक में यूपीआई पेमेंट की सुविधा को बढ़ावा दिया गया है. आज के इस दौर में यूजर भी 10 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक के भुगतान भी अब यूपीआई के जरिए ही करना पसंद करते हैं.
यूपीआई पेमेंट को और आसान बनाने के लिए कई प्लेटफॉर्म यूपीआई लाइट की भी सुविधा देते हैं, जिससे बिना इंटरनेट के भी आसानी से भुगतान किया जा सके. इसी बीच यूपीआई पेमेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
5 लाख रुपये तक का कर सकेंगे भुगतानः
जल्द ही यूजर 5 लाख रुपये तक के टैक्स का भुगतान करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का इस्तेमाल कर सकेंगे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने देश के लाखों टैक्सपेयर्स की मदद करने के लिए UPI का उपयोग करके भुगतान के लिए लेन-देन की सीमा को बढ़ा दिया है.
NPCI ने जारी किया था सर्कुलरः
NPCI ने 24 अगस्त 2024 के अपने एक सर्कुलर में कहा, यूपीआई एक पसंदीदा पेमेंट सिस्टम के रुप में उभर रहा है. स्पेशल कैटेगरी के लिए यूपीआई में प्रति लेन-देन की सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता है. उपरोक्त के मद्देनजर यूपीआई में प्रति लेनदेन मूल्य सीमा अब टैक्स भुगतान से जुड़ी श्रेणियों करे तहत संस्थाओं के लिए बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है.