iPhone 16 सीरीज अब देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गई है. Apple की तरफ से iPhone 16 सीरीज के चार मॉडल पेश किए गए है जिसके शुरुआती मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरु हो जाती है.जबकि iPhone 16 plus की कीमत 89,900 रुपये है वही iPhone 16pro की कीमत 1,19,900 रुपये है, जबकि iPhone 16 max की कीमत 1,44,900 रुपये है.
सस्ते में खरीद पाएंगे iPhone 16
Apple iPhone 16 के 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है लेकिन ऐप्पल ट्रेड इन डील में पुराने iPhone 14 में की खरीद पर 25,000 रुपये की छूट दी जा रही है ऐसे में iPhone 16 की इफेक्टिव कीमत 54,900 रुपये रह जाती हैं.
कब शुरु होगी प्री-बुकिंग और सेल
iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग भारत में शुरु हो चुकी है ग्राहक को फोन 13 सितंबर 2024 से प्री-बुक कर पाएंगे. वही फोन की बिक्री 20 सितंबर 2024 से शुरु होगी.
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 16 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एक IP68 रेटेड स्मार्टफोन है। फोन 48MP फ़्यूज़न कैमरा के साथ आता है। इसमें 2x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। साथ ही 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 12MP का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iPhone 16 में A18 बायोनिक चिपसेट दी गई है। iPhone 16 में ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट दिया गया है। Apple iOS 18 पर चलने वाले iPhone 16 में Apple इंटेलिजेंस, इनोवेटिव सिस्टम-वाइड सुविधाएं दी गई हैं। फोन ऑडियो रिकॉर्ड, ट्रांसक्राइब जैसे फीचर्स के साथ आता है।
वैसे तो ऐपल की तरफ से फोन की बैटरी साइज का खुलासा नहीं किया जाता है। लेकिन कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी पहले से काफी इंप्रूव हो गई है।