Varun Chakravarthy: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय ICC चैंपियंस ट्राफी 2025 में धमाल मचा रही हैं. टीम ने लीग चरण के सभी मैचों में पताका फहराई है. टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, इसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल से बाहर किया. इसके बाद चैंपियंस ट्राफी के खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही कीवी टीम को 44 रनों से पराजित कर इतिहास रच दिया. अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा.
इस मैच में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने एक मास्टरस्ट्रोक चला. इस मैच के पहले अपने मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री करा दी. इसके लिए उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर करना पड़ा. ये बड़ा जोखिम भरा मास्टरस्ट्रोक रहा, क्योंकि ये टीम पर भारी पड़ सकता था.
वरूण के अलावा टीम में 3 और स्पिनर भी थे. ये रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल रहें. हालांकि गौतम गंभीर का मास्टरस्ट्रोक सही साबित हुआ. वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने लेग स्पिन का ऐसा चक्रव्यूह रचा जिसमें सारे कीवी फंसते चले गए.
सेमीफाइनल मुकाबला होगा कंगारूओं के साथः
वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, उन्होंने इस दौरान ओपनर विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइल ब्रेसवेल, कप्तान मिचेल सेंटनर और मैट हैनरी को लेग स्पिन के जाल में फंसाया. वरूण ने ओपनिंग जोड़ी से लेकर मिडिल ऑर्डर से लेकर निचले क्रम तक सबकुछ ध्वस्त कर दिया.
वरूण (Varun Chakravarthy) के इस तरह के प्रर्दशन को देखते हुए कंगारूओं की हार्टबीट बढ़ गई होगी. क्योंकि सेमीफाइलन में भारतीय टीम का सामना करना है. 5 विकेट वाले प्रर्दशन से ये तो तय है कि वरूण की सेमीफाइनल में जगह पक्की है. अगर किसी स्पिनर को आराम दिया जाता है तो उस श्रेणी में कुलदीप यादव आते है.
चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशनः
- 6/52 जोश हेजलवुडVS न्यूजीलैंड, एजबेस्टन 2017
- 5/42 वरूण चक्रवर्ती VS न्यूजीलैंड, दुबई 2025
- 5/53 मोहम्मद शमी VS बांग्लादेश, दुबई 2025
Varun Chakaravarthy weaved his magic to claim a fantastic five-wicket haul in Dubai 🌟
He wins the @aramco POTM award 🎖️#ChampionsTrophy pic.twitter.com/uBVWnZj5pN
— ICC (@ICC) March 2, 2025