Varun Chakravarthy: IPL में KKR से लेते हैं 12 करोड़, कल के मैच में कीवियों को कराया सरेंडर, इतनी संपत्ति के है मालिक

Varun Chakravarthy: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच रविवार को दुबई में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, रोमांच से भरे इस मैच में भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. एक समय ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम आराम से मैच जीत लेगी, लेकिन वरूण की लेग स्पिन में कीवी टीम ऐसी फंसी की बाहर ना निकल सकी. वरूण ने कीवी टीम के पांच विकेट झटके. मैदान पर अपने खेल से पॉपुलैरिटी बटोरने वाले वरूण क्रिकेट के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं.

वरूण की कितनी है नेटवर्थः

Varun Chakravarthy ने IPL के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला, इस मौके को उन्होंने बेहद ही जबर्दस्त तरीके से भुनाया. इसके बाद उनके प्रर्दशन को देखते हुए उनकी जगह चैंपियंस ट्राफी में बनाई गई. हालांकि शुरुआती दो मैचों में उनको टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन सेमीफाइनल से ठीक पहले तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको जगह मिली.

इस दौरान उन्होंने दिखा दिया कि उनको आखिरकार टीम में क्यों रखा गया. ओपनिंग, मिडिल और निचला क्रम वरूण ने एकला दम पर नेस्तनाबूत कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो वरूणकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ के आस-पास है. इसमें उनकी आईपीएस से होने वाली कमाई, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से इनकम और ब्रांड एंडोर्समेंट व सोशल मीडिया के जरिए होने वाली आय को शामिल किया गया है.

IPL से करोड़ों की कमाईः

अगर उनकी कमाई की बात की जाए तो तो वरूण का आईपीएल बेहद ही शानदार रहा है. साल 2019 में उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ शूरूआत की और इसके बाद KKR की टीम से जुड़ गए. इस दौरान लगातार उनकी कमाई में इजाफा होता चला गया. गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने बोली लगाते हुए वरूण को 8.4 करोड़ में खरीदा था. 2020 में पहले 4 करोड़ में टीम में शामिल करने के बाद KKR में लगातार उनकी कीमत में इजाफा होता चला गया, इस बार के IPL में उन्हें 12 करोड़ में रिटेन किया है.
BCCI देती है इतनी रकमः
टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्राफी खेलते हुए वरूण चक्रवर्ती ने पहली बार एक मैच में 5 विकेट झटकने का कारनामा किया है. बीसीसीआई एनुअल ग्रेडेड कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रूपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख रूपये और T-20 मैच के लिए करती है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/varun-chakravarthy-debue-match-gautam-gambhir/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *