VI : आज के समय में हर कोई इंटरनेट का काफी ज्यादा इस्तेमाल करता है. ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया पर वीडियों देखने रील चलाने या फिर अन्य काम में डाटा की स्पीड काफी ज्यादा चाहिए होती है जिसे उनके मनोरंजन में कमी न सके. इसी के देखते ही Jio और Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए 5G की सेवा शुरु कर दी है. लेकिन अभी वोडाफोन आइडिया (VI) ने ऐसे सुविधा अपने ग्राहकों के लिए नहीं शुरु की है लेकिन अब VI यूजर्स के लिए भी कंपनी जल्द से जल्द 5G की सर्विस को भारत में लांच करने वाली है.
इन शहरों में शुरु होगी VI की 5G सर्विस :
हाल ही में एक रिपोर्ट में VI कंपनी इस बात का ऐलान किया है कि वह इसी साल यानी की साल 2025 के मार्च महीने तक अपने ग्राहकों के लिए 5G सर्विस को रोलआउठ कर देगी. लेकिन आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी 5G लांच करने की डेट को सुनिश्चित नहीं किया है. सुत्रों की माने तो VI कंपनी सबसे पहले अपनी 5G सर्विस को मुबंई शहर में लांच करने वाली है. जिसके बाद साल 2025 के मार्च महीने में दिल्ली, चंडीगढ़, बेंगलुरु के साथ-साथ पटना जैसे शहरों में यह 5G सुविधा शुरु होने वाली है.
इसी के साथ ही VI कंपनी के CEO अक्षय मुंद्रा ने यह बात कही है कि हम निवेश बढ़ा रहे है जिसके लिए निवेश के खर्च के लिए लागत भी बढ़ाई जाएगी इसी के साथ ही उन्होनें यह कहा की कंपनी 5G सर्विस को पूरे देश में फैलाने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है जिससे VI यूजर्स भी बेहतरीन इंटरनेट स्पीड का लाभ ले सकें.
4G सर्विस के बारे में दी जानकारी :
बता दें कि VI कंपनी ने अपने 5G सर्विस को लांच करने के साथ-साथ पीछले बीते महीने में 4G में सर्विस में होने वाले विस्तार को लेकर भी जानकारी यूजर्स को दी है. कंपनी ने बताया कि वह साल 2024 में 1.03 बिलियन पॉपलेशन तक ही अपनी 4 सर्विस को पहुंचा रही थी. लेकिन साल 2024 में वह बढ़कर 1.07 बिलियन हो गया हैं.
ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/champions-trophy-playing-11/