Video: ग्लेन फिलिप्स ने हवा में पकड़ा रिजवान का कैच, अद्भुत कैच देखकर दुनिया हैरान

ग्लेन फिलिप्स

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुक़ाबले में न्यूजीलैंड के फ़ील्डर ग्लेन फिलिप्स का कैच देखकर दुनिया दंग रह गई। पलक झपकते ही फ़िलिप्स ने हवा में कैच को ऐसे लपक लिया मानो बिजली कड़की हो। शॉट पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने लगाया था। लेकिन शानदार कैच के चलते रिज़वान को महज़ तीन रन बनाकर ही पवेलियन लौटना पड़ा।

मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी। कराची की पिच बल्लेबाज़ी के लिए मुफ़ीद है। ऐसे में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम ने 320 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

विल यंग ने 107 और टॉम लाथम ने 118 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 39 गेंदों पर 61 रनों की तेज तर्रार पारी ग्लेन फिलिप्स की भी रही। चेस करने उतरी पाकिस्तान टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी। ख़ुशदिल शाह को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ लय में नहीं दिखा। नतीजतन मेजबान टीम को 60 रनों की हार देखनी पड़ी।

पारी का 10वां ओवर डाल रहे विलियम ने आख़िरी गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर की तरफ़ की। स्ट्राइक पर मौजूद पाक कप्तान रिज़वान ने पॉइंट के ऊपर से चौका लगाने के प्रयास में शॉट खेला। लेकिन पॉइंट पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने बाईं तरफ़ छलांग लगाते हुए नामुमकिन कैच को हक़ीक़त में बदल दिया। इस अविश्वसनीय कैच के चलते रिज़वान को वापस लौटना पड़ा। बल्लेबाज़ी में धमाल करने के बाद फ़िलिप्स की फ़ील्डिंग में चपलता के चलते न्यूजीलैंड को मैच में जीत हासिल करने में आसानी हुई।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *