Video: सुपरमैन बनकर हवा में उड़े युवराज सिंह, बाउंड्री पर पकड़ा अविश्वसनीय कैच

युवराज सिंह

भारत के लिए ज़बरदस्त ऑल राउंडर रहे युवराज सिंह अभी भी मैदान में उसी जोश के साथ नज़र आ रहे हैं। बाउंड्री पर खड़े यूवी ने छक्के के लिए जा रही गेंद को सुपरमैन बनकर हवा में छलांग लगाई और कैच को लपक लिया। अब्वल दर्जे की फ़ील्डिंग देखकर क्रिकेट फ़ैन्स को यक़ीन नहीं हो रहा है कि अभी भी यूवी में क्रिकेट का वही जुनून मौजूद है।

दरअसल, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग की शुरुआत 22 फ़रवरी से हुई है। पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। मैच में श्रीलंका की बल्लेबाज़ी के दौरान युवराज सिंह बाउंड्री पर फ़ील्डिंग कर रहे थे। तभी इरफ़ान पठान की गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेला। गेंद छक्के के लिए जा रही थी लेकिन लांग ऑन बाउंड्री पर तैनात युवराज सिंह ने छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया। हवा में पकड़े गए इस कैच को देख कर हर कोई हैरान रह गया।

20 ओवर के इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था। जिसके बाद उतरी इण्डियन मास्टर्स टीम ने 4 विकेट खोकर 222 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर आए रायडू(5) और सचिन तेंदुलकर(10) कुछ ख़ास नहीं कर पाए। गुरकीरत सिंह ने 32 गेंद पर 44 रन बनाए।स्टुअर्ट बिन्नी 31 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। युवराज सिंह 22 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। यूसुफ़ पठान की बल्लेबाज़ी ने धूम मचा दी। यूसुफ़ ने 22 गेंदों पर 52 रनों की धुंआधार पारी खेली। जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल हैं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 218 रन नौ विकेट के नुकसान पर बना सकी. श्रीलंका के लिये सबसे ज़्यादा रन कुमार संगाकारा ने 30 गेंदों पर 51 रन बनाए। इसके अलावा जीवन मेंडिस की 17 गेंदों पर42 रनों की पारी रही। इसुरु उड़ाना ने 7 गेंदों पर 23 रन बनाए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *