रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दूसरे पायदान पर पहुंचे विराट कोहली, अब बस ये खिलाड़ी है आगे

विराट कोहली

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम चैंपियनों की तरह खेते हुए फाइनल में पहुंच गए गई. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और सभी जीते हैं. भारतीय टीम की जीत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का योगदान काफी अहम रहा है.

बल्ले के साथ ही उन्होंने फील्डिंग में भी गजब का प्रदर्शन किया और इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया.

इस मैच में विराट कोहली ने दो कैच पकड़े. पहले उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर जॉश इंग्लिश का कैच लपका और बाद में मोहम्मद शमी की गेंद पर नाथन एलिस का कैच लिया. वनडे क्रिकेट में ये उनका 161वां कैच था.

इसी के साथ उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पोंटिंग ने अपने वनडे करियर के 375 मैचों में 160 कैच पकड़े थे. 161 कैचों के साथ विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

IND vs PAK

इस मामले में अब वो सिर्फ श्रीलंका के महेला जयवर्धने से पीछे हैं. महेला जयवर्धने ने वनडे करियर के 448 मैचों में कुल 218 कैच पकड़े हैं और वो इस मामले में शीर्ष पर हैं.

इसके अलावा विराट बल्ले से कमाल करते हुए वनडे इंटरनेशनल मैच में 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. इसके साथ वो दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने 300 से कम मैचों में 14000 रन पूरे किए.

इस तरह उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजार ये उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए. विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा ने ये कीर्तिमान स्थापित किया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *