चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये 6 रिकॉर्ड, रच सकते हैं नया इतिहास?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने रहा है. इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से है. भारतीय टीम अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के निशाने पर 6 रिकॉर्ड होंगे जिन्हें वो तोड़कर नया इतिहास रच सकते हैं.

रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. उनके पास ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका है. कोहली ने सभी फार्मेट में कुल 545 मैच खेले हैं जिसमें वो अब तक 27381 रन बना चुके हैं. जबकि रिकी पोंटिंग ने 560 मैचों में 27483 रन बनाए हैं. अगर कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में 103 रन और बना लेते हैं तो वो रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

14 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने 297 वनडे मैचों में अबतक 13963 रन बनाए हैं. अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी में 37 रन और बना लेंगे तो सबसे तेज 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 350 पारियों में 14000 रन पूरे किए थे, सचिन के अलावा श्रीलंका के कुमार संगाकार भी वनडे मैचों में 14000 रन बना चुके हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में रनों रिकॉर्ड

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. अबतक उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की 13 पारियों में कुल 529 रन बनाए हैं. सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वो 11वें नंबर पर हैं. अगर वो 262 रन और बना लेते हैं तो नंबर एक पर पहुंच जाएंगे. अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है.उन्होंने 17 मैचों में 761 रन बनाए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में अर्धशतकों का रिकॉर्ड

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. अबतक उन्होंने कुल 5 अर्धशतक लगाए हैं. अगर वो 2 अर्धशतक और लगा लेते हैं तो राहुल द्रविड़ के 6 अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

वनडे मैच में रनों का रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे फार्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए उन्हें 271 रन बनाने होंगे. अगर कोहली ऐसा करने में सफल हो गए तो वो श्रीलंका के कुमार संगाकारा के 404 मैचों में 14234 रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, उन्होंने कुल 18426 रन बनाए हैं.

वनडे मैच में कैच का रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे मैचों में कैच लेने के मामले में अभी चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक कुल 154 कैच लिए हैं. अगर वो 3 कैच और पकड़ लेते हैं तो भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इसके अलावा इस रिकॉर्ड में 160 कैचों के साथ रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर और 218 कैचों के साथ महेला जयवर्धने पहले स्थान पर हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *