Virat Kohli : विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 100 रनों की नाबाद ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस शतकीय पारी के साथ विराट ने अपने ODI करियर के 14 हजार रन भी पूरे किए. इस शतक के बाद कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे. वह खूबसूरत शॉट्स खेल रहे थे और शतक की ओर आसानी से बढ रहे थे.
हालांकि उनकी इस शानदारी पारी के बीच फैंस की धड़कने तब बढ गई होगी जब हार्दिक बल्लेबाजी करने मैदान पर आए. कुछ फैंस का तो ये कहना है कि अगर हार्दिक पांड्या आउट नहीं होते तो विराट कोहली का शतक नहीं बनता.
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान पर आए. तब कोहली अपने शतक के करीब थे. कोहली को शतक के लिए जितने रन चाहिए थे, उससे थोड़े से ही अधिक रन टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए थे. हार्दिक ने चौका मार दिया.
इस दौरान वह आक्रमक अंदाज में नजर आ रहे थे. ऐसे में कोहली के फैंस का डरना लाजमी था. हालांकि हैर्दिक 8 रन बना कर शाहीन अफरीदी की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद आए अक्षर पटेल ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास नहीं किया.
फैंस के आए ऐसे रिएक्शंस, फनी मीम्स भी वायरल :
Virat Kohli fans when they saw Hardik Pandya:
Walking in Walking out pic.twitter.com/37DtL6OcxX
— Incognito (@Incognito_qfs) February 23, 2025
Hardik Pandya when Virat Kohli scores a century pic.twitter.com/L4b5Q9tZwH
— Sagar (@sagarcasm) February 23, 2025
Virat Kohli 15 runs away from century and hardik pandya is on strike pic.twitter.com/HdZSRGpfmK
— memes_hallabol (@memes_hallabol) February 23, 2025
Virat Kohli Close to his Century
Hardik Pandya: pic.twitter.com/yoGiCblqJv
— Pulkit🇮🇳 (@pulkit5Dx) February 23, 2025
सोशल मीडिया पर फैंस के कुछ इसी तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, “पूरे मैच में एक बार दिल धड़का, जब हार्दिक बल्लेबाजी के लिए आए. अगर 2 ओवर हार्दिक खेलते तो विराट कोहली की सेंचुरी नहीं बनती.”
एक यूजर ने मजाकिए अंदाज में लिखा, “जब किसी सेंचुरी को दिल चाहो तो पूरी कायनात हार्दिक पांड्या को आउट कराने में लग जाती है. हार्दिक को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/champions-trophy-law-of-nature/