रणजी ट्रॉफी में खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, विराट कोहली की सिफारिश के चलते बन गया Champions Trophy हिस्सा

ICC Champions Trophy साल 2025 के लिए हाल ही में BCCI ने इंडियन क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. BCCI ने इस Champions Trophy  में कई सारे कमाल के और बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया है. लेकिन ऐसे में सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है. यह खबर यह है कि इस बार टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल हुआ है जिसको सिफारिश पर टीम में लिया गया है.तो आइए आपको भी हइस आर्टिकल में इस इस खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देते है.

सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की है चर्चा :

सूत्रों की माने तो इस Champions Trophy  में भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे विराट कोहली की सिफारिश पर लिया गया है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह कोई और नही बल्कि भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल है. दरअसल के एल राहुल पिछले मैचों में टीम के लिए फ्लाप साबित हुए थे. 

जिसके बाद से ही उन्हें भारतीय में टीम शामिल करने पर के एल राहुल पर कई सारे सवाल उठाए जा रहे थे. इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर भी काफी ज्यादा वायरल हो रही है कि मैनजमेंट टीम के एल राहुल को ड्रॉप करने की योजना भी बना रही है. लेकिन विराट कोहली की सिफारिश के कारण के एल राहुल को भारतीय टीम में Champions Trophy खेलने के लिए शामिल कर लिया गया है.

बीते मैचों में कुछ ऐसा रहा है के एल राहुल का हाल का रिकॉर्ड :

के एल राहुल भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है जिसकी उम्र अभी 32 साल है. बता दें कि के एल राहुल ने अभी तक अपने अंतिम 9 से 10 मैचों में केवल दो बार ही 50 रन बना पाए है. इसी के साथ ही इंग्लैड वनडे सीरीज में हुए मैचों में के एल राहुल ने केवल तीन मैचों में सिर्फ 52 रन ही बनाए थे. इस सीरीज के पहले मैच में वह केवल दो रन ही बना पाए थे.

इसी के साथ दूसरे मैच में 10 और तीसरे मैच में 40 रनों की पारी खेली थी. इस पारियों को देखते हुए के एल राहुल ने  काफी निराश किया है. इसीलिए केएल राहुल को रणजी ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल नही किया जा रहा था. बता दें कि केएल राहुल ने साल 2023 में अपना आखिरी शतक मारा था.

19 फरवरी 2025 से होगा टूर्नामेंट का आगाज :

चैपियंस ट्रॉफी को अब केवल तीन दिन ही बचे है. जिसमें भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी 2025 को खलेगी.

Champions Trophy 2025 के लिए तैयार है भारतीय टीम :

साल 2025 की Champions Trophy में इस बार रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उप कप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल विकेटकीपर, ऋषभ पंत विकेटकीपर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती मैदान में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे.

Also read: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-3-players-will-remain/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *