चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम लीग मुकाबला रविवार 02 मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. इस मैच में जीत-हार का असर दोनों ही टीमों पर नहीं पड़ने वाला क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
मैच में हार जीत का असर सिर्फ प्वाइंट टेबल पर पड़ेगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम ग्रुप ए के प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय फैंस की निगाहें कोहली के प्रदर्शन पर लगी हुई हैं.
अगर अगले मैच में उनका बल्ला चल गया तो वो सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली ने पिछले लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट में 51 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे.
विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाए हैं. 52वां शतक लगाते ही कोहली सचिन को पीछे छोड़कर किसी एक प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
इसके अलावा अगर वो न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगा देते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 07 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 शतक लगाए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली अगर 51 रन और बना लेते हैं तो वो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे. धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 701 रन बनाए हैं.