अक्षर पटेल ने किया ऐसा कारनामा, बीच मैदान में विराट कोहली छूने लगे अक्षर के पैर

virat kohli axar patel

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की लीग स्टेज का आख़िरी मैच रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाज़ी के महज़ 249 रन बनाने के बावजूद 44 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर ली। हालांकि मैच के रिजल्ट का कोई ख़ास फ़र्क़ दोनों टीमों पर नहीं पड़ना था। दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफ़ाइना के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मिली जीत की वजह से अब सेमीफ़ाइना में टीम इंडिया का मुक़ाबला दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा। वहीं न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में मैदान पर ऐसा वाकया हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, एक मोमेंट पर विराट कोहली स्पिन गेंदबाज़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल के पैर छूते हुए नज़र आए।

दरअसल, यह वाक़या केन विलियमसन के आउट होने पर हुआ। न्यूजीलैंड टीम के जहां एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे तो वहीं अनुभवी बल्लेबाज़ केन विलियमसन क्रीज़ पर डटे हुए थे। लेकिन अक्षर पटेल की एक गेंद पर वह फँस गए। अक्षर की गेंद पर विलियमसन आगे बढ़कर शॉट खेलना चाह रहे थे। वह गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद उन्हें चकमा देती हुई विकेटकीपर के पास गई। विलियमसन शॉट खेलने के लिये क्रीज़ से इतना आगे बढ़ चुके थे कि उनके पास वापस जाने का मौक़ा नहीं था। विलियमसन ने इसका प्रयास भी नहीं किया और वह सीधा पवेलियन की ओर चले गए।

अक्षर पटेल की इस चतुराई भरी गेंदबाज़ी को देखकर विराट कोहली भी दंग रह गए। और वह अक्षर के पैर छूने के लिए दौड़ पड़े हालांकि अक्षर ने उनके हाथ पकड़ते हुए पीछे हट गए। और फिर दोनों ही हंसी-मज़ाक़ करते हुए दिखे।

अक्षर ने शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने दस ओवर में महज़ 32 रन ही खर्च किए और एक अहमद विकेट विलियमसन की ली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *