भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया अंतिम लीग मुकाबला भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बहुत खास था. हालांकि कल वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में जब विराट कोहली मैदान पर उतरे तो उतरते ही उन्होंने इतिहास रच दिया.
दरअस्ल ये विराट कोहली का 300वां वनडे इंटरनेशन मैच था. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के भाई खुद दुबई के मैदान में मौजूद थे. कोहली जब मैदान में उतरे तो पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली की आवाज से गूंज उठा.
हालांकि न्यूजीलैंड के फुर्तीले प्लेयर ग्लेन फिलिप्स ने बहुत ही कठिन कैच पकड़कर उन्हें सस्ते में आउट कर दिया. इसके बाद जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी तो भी विराट काफी मुस्तैद नजर आए.
इसी दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला कि विराट मैदान पर अक्षर पटेल के पैर छूने की कोशिश करने लगे. ये देख हर कोई दंग रह गया. दरअस्ल अक्षर पटेल को टीम के खिलाड़ी प्यार से बापू कहते हं क्योंकि वो गुजरात से आते हैं.
Kohli touching Axar Patel’s feet after he got Williamson out .
but then Bapu stopped the legend .🫡#ChampionsTrophy #KaneWilliamson #glennphilips #AxarPatel #INDvsNZ #INDvsAUS #ViratKohli𓃵 #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/FpZb8SCw8s
— Cricket World (@Cricket_World45) March 2, 2025
मैच के दौरान जब अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को स्टंप आउट करा दिया तो वो विकेट लेने का जश्न मनाने लगे. विराट कोहली भी वहीं पास ही खड़े थे और वो तेजी से अक्षर पटेल की तरफ आए और अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए उनका पैर छूने की कोशिश करने लगे.
कोहली के पैर छूते देख अक्षर हैरान हो गए और तेजी से पीछे हटते हुए कोहली को ऐसा करने से रोकने लगे. ये नजारा देख हर कोई हंसने लगा. दरअस्ल विराट कोहली मैदान पर अक्सर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक करते रहते हैं.
ऐसे ही कल उन्होंने श्रेयस अय्यर के भी मजे लिए. फील्डिंग के दौरान जब श्रेयस ने एक गेंद को रोका और वो गेंद उनकी आंखों से ओझल हो गई तो वो घूम-घूम कर गेंद को खोजने लगे. ये देख विराट कोहली भी उसी अंदाज में घूमते हुए उनकी नकल करने लगे.