चैंपियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान की हार पर जमकर भड़के वसीम अकरम, कहा मैं हफ्तों से चिल्ला रहा हूं कि…

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा फूट पड़ा है. वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर तक पाकिस्तानी टीम को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम में कई बड़े बदलाव करने की सलाह दी और कहा कि ऐसा ना करने से आप अगले 6 महीने तक हारते ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि आपको अभी से ही 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करनी होगी.

अकरम ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को भी जमकर लताड़ लगाई और उन्हें 14 टीमों में दूसरा सबसे खराब गेंदबाज बताया. अकरम ने ड्रेसिंग रूम शो में कहा कि आपको कठोर कदम उठाने की जरूरत है. हम सदियों से सफेद गेंद से पुरानी क्रिकेट खेल रहे हैं. हमें इसमें बदलाव की जरूरत है.

पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि आप निडर और युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें. अगर आपको 5-6 बदलाव करने पड़े तो प्लीज करें. उन्होंने कहा कि आप अगले 6 महीने तक हारते रहेंगे लेकिन आपको अभी से ही आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां करनी होंगी.

वसीम अकरम ने कहा कि बस बहुत हो गया, आपने उन्ळें स्टार बना दिया. पिछले 5 वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज 60 की औसत से 24 विकेट लेने में सफल रहे, यानि उन्होंने प्रति विकेट 60 रन लुटाए. अकरम ने कहा कि हमारा औसत ओमान और अमेरिका से भी खराब है.

उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के चयन पर भी सवाल उठाए और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से कोच, कप्तान और चयनकर्ताओं से जवाब मांगने को कहा.

अकरम ने कहा कि चैयरमैन साहब कृप्या आप कप्तान, कोच और चयन समिति को बुलाएं और उनसे पूछें कि उन्होंने किस तरह का चयन किया है. उन्होंने कहा कि मैं हफ्तों से चिल्ला रहा हूं कि ये टीम अच्छी नहीं है लेकिन चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने सबसे अच्छी टीम बनाई है.

बता दें कि रविवार को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और जल्दी उसने दो विकेट गवां दिए.

किसी तरह गिरते-पड़ते 49.2 ओवर में 241 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आसानी से ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. भारतीय की ओर से विराट कोहली ने शानदार शतक भी लगाया.

पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर दिल्ली पुलिस ने भी लिए मजे, कहा पड़ोसी देशो से कुछ अजीब सी आवाजें…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *