दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान की हालत पूरे मैच में ख़राब नज़र आई। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करने वाली पाक टीम 241 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने इस टोटल को आसानी से चेज कर लिया। लगातार रन बना रहे और अच्छी फॉर्म में दिख रहे सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी लय में दिखे। लेकिन वह स्पिन गेंदबाज़ अबरार अहमद की टर्न होती गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड हो गए।
गिल जब तक आउट हुए तब तक भारत के लिए वह आधा मैच निकाल चुके थे। लेकिन इसके बाबजूद अबरार अहमद ने जिस तरह से विकेट लेने को सेलिब्रेट किया उसने सभी को हैरान कर दिए। अबरार ने गिल को बाहर की तरफ़ जाने का इशारा किया। हालांकि शुभमन गिल ने उनकी तरफ़ देखा लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ये रिएक्शन देखकर भारतीय फ़ैन्स भड़क उठे। जबकि पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने भी अबरार की इस हरकत की आलोचना की है।
वसीम अकरम ने कहा कि टाइम और जगह होती है। जीतते हो तो जश्न मना लो। कपड़े हिला दो, कोई दिक़्क़त नहीं। पता है कि फँसे हुए हैं, विकेट मिल गई। विनम्र बने रहो। पर ये हो नहीं रहा। इसको बताने वाला कोई नहीं है। बहुत अच्छी गेंद डाली थी, मगर जश्न जैसे मनाया गया, उसने सब बर्बाद कर दिया। ये टीवी पर भी अच्छा नहीं लग रहा है।
Virat Kohli congratulating Abrar Ahmed for bowling a good spell.
– King Kohli, winning hearts as always! ❤️ pic.twitter.com/AdqdGuwRi5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली का अच्छा साथ दिया। श्रेयस 56 रन बनाकर आउट हुए। जबकि विराट कोहली शतक लगाकर नाबाद रहे।