‘ये मारता कम, घसीटता ज़्यादा है…विराट की तारीफ़ में बोले वसीम अकरम

wasim akram

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हाई वोल्टेज मुक़ाबले में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर चमका और भारत की जीत सुनिश्चित गई। पिछले कुछ समय से अपनी लय में नहीं दिख रहे विराट पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पूरी तरह फॉर्म में नज़र आए। पाकिस्तान के जीत के अरमानों पर पानी फेरते हुए विराट ने ना सिर्फ़ अपना शतक जमाया बल्कि भारत को जीत दिलाकर ही वह वापस लौटे।

विराट की इस पारी से क्रिकेट की दुनिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी प्रभावित हैं। फिर चाहे वह रिकी पोंटिंग हों या फिर पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी सभी उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शतकीय पारी से ही विराट ने वनडे क्रिकेट में अपने 14000 रन भी पूरे कर लिए।

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए अब तक ज़्यादातर मैचों में विराट का बल्ला चला है। भले ही पिछले कितने भी मैचों से उनका बल्ला शांत रहा हो लेकिन पाक टीम के ख़िलाफ़ वह स्कोर ज़रूर करते हैं। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम विराट की शतकीय पारी पर कहते हैं कि दबाव में चेस करते हुए शतक लगाना, और पचास ओवर की फ़ील्डिंग के बाद विकेट के ऊपर तेज़ी से दौड़ना। लगातार दो-दो रन चुराना या सिर्फ़ विराट ही कर सकता है। ऐसा लगता है कि वह मारता कम है घसीटता ज़्यादा है।

विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 14,000 से अधिक रन बना लिए। इस आँकड़े तक पहुँचने के लिए उन्होंने सबसे कम पारियां(287) खेली हैं। महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने 350 पारियों में इस कीर्तिमान को छुआ था। जबकि श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ कुमार संगकारा 378 पारियों में इस आँकड़े तक पहुंचे थे। विराट ने ये कारनामा 287 पारियों में कर दिखाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *