Champions Trophy 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया गया. क़रीब तीन दशक के बाद पाकिस्तान ने किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट किया है. हालाँकि भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले. जिसके चलते मेज़बान होने के बावजूद पाकिस्तान में 20 में से सिर्फ़ 15 मैच ही खेले गए बाकी के भारत के फ़ाइनल समेत 5 मैच दुबई में हुए. अब अगला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट कब और कहाँ खेला जाएगा, चलिए जानते हैं.
लंबे वक्त के बाद पाकिस्तान को मेज़बानी मिली लेकिन टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी. अंतिम चार से बाहर होने के साथ-साथ पाकिस्तान दुनिया की ऐसी टीम भी बन गयी जो होस्ट होने के बावजूद बिना कोई मैच जीते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गयी.
अब कब और कहाँ खेली जाएगी अगली चैंपियंस ट्रॉफी
वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का है. इसे मिनी वर्ल्ड कप भी माना जाता है. अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 4 साल बाद होगा. यानि चार साल बाद 2029 में इसका आयोजन ICC द्वारा कराया जाएगा, जिसकी मेज़बानी भारत करेगा. जी हाँ, अगले चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी भारत के पास है. इसका ऐलान ICC ने नम्बर 2021 में ही कर दिया था कि 2025 के बाद अगली चैंपियंस ट्रॉफी साल 2029 में भारत में खेली जाएगी.
पाकिस्तान का आना मुश्किल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान ट्रैवल नहीं किया है. सरकार की तरफ़ से कूटनीतिक कारणों के चलते टीम को पाकिस्तान जाने से रोक दिया गया था. जिसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में शिफ़्ट किए गए. इसके लिए पाकिस्तान ने शर्त रखी थी कि उसकी टीम भी भारत में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत की सरज़मीं पर टीम नहीं जाएगी. यानि भारतीय टीम के जैसे पाकिस्तान के मैच भी साल 2029 में हाइब्रिड मॉडल के तहत किसी और देश में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.