चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मैच रविवार 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच दुबई में खेला जाएगा. ग्रुप ए से दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ग्रुप बी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल खेलना तय हो चुका है.
दिलचस्प बात ये है कि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि सेमीफाइनल मुकाबले में कौन सी टीम किस टीम से भिड़ेगी. यहीं वजह है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें दुबई पहुंच चुकी हैं. आज होने वाले भारत-न्यूजीलैंड के मैच के दौरान दोनों टीमें मौजूद रहेंगी.
टीम इंडिया को पहला सेमीफाइनल 04 मार्च को दुबई में जबकि न्यूजीलैंड को दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेलना है. आज होने वाले मैच में अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वो ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच जाएगा और 04 मार्च को उसका मुकाबला ग्रुप बी की दूसरी टीम से होगा.
इस हिसाब से आज अगर भारत जीतता है तो 04 मार्च को उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा. यदि किसी कारण आज भारत हार जाता है तो फिर वो दक्षिण अफ्रीका से सेमीफाइनल खेलेगा.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें अबतक 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बन चुकी हैं जबकि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने एक-एक बार ये खिताब अपने नाम किया है.
याद रहे कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुच चुकी हैं जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश इस ग्रुप से बाहर हो चुकी हैं.
ग्रुप बी की बात की जाए तो इंग्लैंड और अफगानिस्तान बाहर हो चुकी हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गई है. आज होने वाले मैच में भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी क्योंकि आज उनका 300वां वनडे मैच होगा.