चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. आज का मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज जो भी टीम हारेगी वो इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज जब भारतीय टीम मैदान में उतरी तो उसके हर खिलाड़ी के हाथ में काली पट्टी बंधी हुई थी. काली पट्टी देखकर फैंस के मन में ये सवाल उठने लगा कि आखिर आज टीम के खिलाड़ियों ने पट्टी क्यों बांधी.
दरअस्ल इसके पीछे वजह ये है कि मुंबई के महान स्पिनर पद्माकर शिवलकर का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में खेलने उतरी.
बाएं हाथ के स्पिनर शिवलकर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और 48 साल की उम्र तक उन्होंने क्रिकेट खेलना जारी रखा था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा साल 2017 में उन्हें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित भी किया था. इतने दिग्गज स्पिनर होने के बावजूद वो कभी भारतीय टीम से नहीं खेल पाए.
बता दें कि आज जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए मैदान में आए तो उनके हाथ में काली पट्टी बंधी हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
उसके बाद जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फील्डिंग व बॉलिंग के मैदान पर आए तो सभी के हाथों में काली पट्टी बंधी हुई थे. ये नजारा देखकर फैंस के मन में उत्सुकता जागने लगी कि आखिर भारतीय टीम ने काली पट्टी क्यों बांधी है.