चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों देशों के फैंस सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस मुकाबले पर लगी हुई हैं. इस महामुकाबले के बाद ये तय हो जाएगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन कौन होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत को दुबई की परिस्थितियों की पूरी समझ है लेकिन हम भी वहां पर खेलने के अनुभव से अच्छी तरह से वाकिफ हैं.
उन्होंने कहा कि हमने भी इस मैदान पर खेला है और ये मैच का बेहद ही अहम हिस्सा है कि आप मैदान की परिस्थितियों को समझें. विलियमसन ने कहा कि फाइनल मैच में हम अपने ध्यान को पूरी तरह से खेल पर केंद्रित करेंगे और विपक्षी टीम का पूरा सम्मान करेंगे.
केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम फाइनल मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हमने फाइनल के लिए खेल की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. हम इस मुकाबले को खेलने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं और इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रवींद्र की तारीफ करते हुए विलियमसन ने कहा कि उनके साथ बल्लेबाजी करना हमेशा शानदार रहता है.चोट की वजह से कुछ समय बाहर रहने के बाद उन्होने दमदार वापसी की है. वो टीम को प्राथमिकता देता है और पूरी आजादी के साथ खेलता है.