इकाना है तैयार! WPL में यूपी वॉरियर्स लखलऊ में तहलका मचाने के लिए तैयार, सीएम योगी को दिया गया निमंत्रण

WPL यानी वीमेंस प्रीमियर लीग के ग्रुप चरण के 22 मैच खेले जाने हैं, इन्हीं मैचों की बदौलत प्लेऑफ की रेस तैयार होगी. अभी तक WPL में 13 मैच खेले जा चुके हैं. अब WPL 2025 का तीसरा फेज 3 मार्च से 8 मार्च के बीच में खेला जाना है. ये सभी मैच लखनऊ से इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं. जिसके लिए हाल ही में यूपी वॉरियर्स की टीम के मालिक सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर पहुंचे और उन्हें स्टेडियम में आने के लिए आमंत्रित किया.

CM YOGI को मिला निमंत्रणः

1 मार्च को यूपी वॉरियर्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर की गई. इस फोटो में यूपी वारियर्स टीम की मालिक जिनिशा शर्मा और कप्तान दीप्ति शर्मा उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. इन लोगों ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए सीएम योगी को न्यौता दिया.

इस पोस्ट के कैप्शन के अंत में बताया गया है कि इस दौरान सीएम य़ोगी ने टीम को शुभकामनाएं दीं और इकाना में यूपी वॉरियर्स को अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

लखनऊ में कब होगी किससे भिड़ंतः

3 मार्चः यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स
6 मार्चः यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस
7 मार्चः गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
8 मार्चः यूपी वारियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

पाइंट्स टेबल पर यूपी वॉरियर्स का रिकार्डः

यूपी वॉरियर्स ने अभी तक 5 लीग मैच खेले हैं. इन मैचों में यूपी वारियर्स ने 3 मैच हारे हैं तो वहीं 2 मैच जीते हैं. -0.124 के रनरेट के साथ यूपी वॉरियर्स के 4 अंक हैं. अगर टीम अपने बचे हुए मैचों को जीत लेती है तो वो प्लेऑफ की रेस में आगे रहेंगे.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/virat-kohli-record/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *