WPL POINTS TABLE: दिल वालों की दिल्ली पहुंची प्लेऑफ में, RCB का इस सीजन में बुरा हाल!

WPL POINTS TABLE:  वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स का शानदार अभियान रहा है, वो अपने मैचों के दौरान विपक्षी टीमों से इक्कीस ही साबित हुई है. बीते शनिवार 1 मार्च को दिल्ली की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से पराजित किया. इस जीत के साथ ही मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम लगातार तीसरी बार प्लेऑफ के क्वालीफाई कर गई है. WPL POINTS TABLE में दिल्ली की टीम इस समय शीर्ष पर काबिज है.

प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली की टीमः

वीमेंस प्रीमियर लीग का 14 वां मैच बेंगलूरू में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर आरसीबी से हुई. टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर बनाया.

WPL POINTS TABLE: 

टीम की स्टार बल्लेबाज एलिस पैरी ने 47 गेंदों में 60 रन बनाए. इसी के बदौलत टीम 150 के आंकड़े तक पहुंच सकी. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4.3 ओवर शेष रहते ही इस स्कोर को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ उन्हें दो अंक मिले.

WPL POINTS TABLE 2025 की बात करें तो 7 मैचों में 5 जीत के साथ दिल्ली शीर्ष पर काबिज है. वो प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के 5 मैचों में 6 अंक, तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स के 5 मैचों में 4 अंक, वहीं चौथे नंबर पर आरसीबी के 6 मैचों में 4 अंक व पांचवें नंबर गुजरात जायंट्स के 5 मैचों में 4 अंक है.

टूर्नामेंट का अगला मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है. यूपी वॉरियर्स अब अपने बचे हुए मैच होमग्राउंड इकाना में ही खेलेगी. इस मैच को सीएम योगी भी देखने आ सकते हैं. यूपी वॉरियर्स टीम की ओर से सीएम योगी को निमंत्रण दिया गया है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/champions-trophy-2025-icc/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *