WTC से टीम इंडिया के बाहर होने पर घाटे में डूबा Lord’s स्टेडियम, 45 करोड़ का हुआ भारी नुकसान

wtc

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलती हुई नज़र नहीं आएगी। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज गँवाने के साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने से बाहर हो गई थी। WTC का फाइनल टेस्ट मैच अब साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

भारत के WTC फाइनल में ना पहुँचने पर लॉर्ड्स मैदान को सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ है। मैच 11 जून से 15 जून के बीच लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पिछला WTC का फाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ लंदन के ओवल मैदान में हुआ था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले फाइनल में ही भारत को न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ साउथहैंपटन में हार मिली थी। और इस बार भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा है।

लॉर्ड्स को हुआ 45 करोड़ का नुकसान

द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने टिकट का प्राइस कम रखने का फ़ैसला किया है ताकि स्टेडियम को दर्शकों से पूरी तरह से भरा जा सके। भारत का मैच होने पर टिकट की डिमांड बढ़ जाती है ऐसे में महँगे टिकट भी बड़ी आसानी से दर्शक ख़रीद लेते हैं। लेकिन भारत के फाइनल में ना पहुँचने पर टिकट का प्राइस कम रखा गया है। जिसके चलते लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम को क़रीब 45 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है।

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज में अपने ही घर में हार मिली थी। इसके बाद टीम जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी उसे हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल से बाहर हो गई।

भारत को पहले न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 3-0 से हार मिली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। यह पहला मौक़ा है जब भारत डब्ल्यूटीसी का फाइनल नहीं खेल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *