युवराज सिंह के पिता ने जताई पाकिस्तान का कोच बनने की इच्छा, कहा एक साल में बना देंगे चैंपियन

भारत के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बेहद अजीबोगरीब बयान देते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर कर दी है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन पर जमकर लताड़ लागई और कहा कि अगर वो पाकिस्तान के कोच बनते हैं तो एक साल के अंदर टीम को बदलकर विश्व चैपियन टीम बना देंगे.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वो मौजूदा पाक टीम की आलोचना करने के बजाए उसे बेहतर करने के लिए उचित कदम उठाएं.

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को लताड़ते हुए कहा कि वसीम जी आप वहां क्या कर रहे हैं? कमेंट्री करके पैसे कमा रहे हैं? आप अपने देश वापस जाएं और उन खिलाड़ियों के लिए एक कैंप लगाएं.

उन्होंने कहा कि मैं देखना चाता हूं कि आप में से कौन पाकिस्तान टीम को विश्वकप जीता सकता है. मैं एक साल में ऐसी अीम खड़ी कर दूंगा जिसे तुम हमेशा याद रखोगे.

बता दें कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं और विश्व क्रिकेट पर बड़ी ही बारीकी से नजर भी रखते हैं. सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने भी योगराज सिंह की एकेडमी में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया था.

योगराज सिंह भारत के एक टेस्ट और 6 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. उनके बेटे युवराज सिंह लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने का कारनामा भी कर दिखाया था.

याद रहे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान अब तक खेले गए अपने दोनों मुकाबले हार कर सीरीज से बाहर हो गया है. इस हार के बाद पाकिस्तान की बहुत ज्यादा ही फजीहत हो चुकी है. वहां की जनता से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक टीम को लताड़ लगा रहे हैं.

आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में पिला रहा पानी, एक मैच खेलने को तरसा!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *