भाई-बहन के प्रेम का पावन पर्व रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को पड़ रहा है. इस पावन पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की बहनों को बड़ा तोहफा देते हुए दो दिन मुफ्त बस के सफर का एलान कर दिया.
खास बात ये है यूपी परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाएं बिना पैसे दिए सफर कर सकती हैं. इसके अलावा प्रदेश के सभी रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाने का भी आदेश दिया गया है. अतिरिक्त बसों का संचालन 17 से 22 अगस्त के बीच होगा जबकि मुफ्त बस का सफर 19 और 20 अगस्त को किया जा सकेगा.
योगी सरकार के इस आदेश से प्रदेशभर की महिलाओं में खुशी लहर दौड़ गई. महिलाओं का कहना है कि अब उन्हें अपने भाई के पास राखी बांधने जाने के लिए ना तो किसी से पैसे मांगने पड़ेंगे और ना ही अपनी बचत के पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
बता दें कि योगी सरकार बीते कई सालों के हर रक्षाबंधन पर महिलाओं को ये तोहफा देती चली आ रही है. हर साल इस सेवा का लाभ बड़ी संख्या में महिलाएं उठाती हैं. योगी सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक महिलाएं 19 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 20 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी.
इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा और इस दिन सावन का आखिरी सोमवार भी है, जिसे बहुत ही शुभ संयोग माना जा रहा है. ऐसी स्थिति में रक्षाबंधन पर कई दुर्लभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. इस दिन किस समय राखी बांधना अच्छा रहेगा.
पंडित बताते हैं कि रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को है और 19 अगस्त के दिन सावन का अंतिम सोमवार भी है. इस दिन भद्रा का साया भी है. बहनें अपने भाई को दोपहर 1:24 से लेकर शाम 4:02 तक राखी बांध सकती हैं. इसके बाद शाम के 6:40 से लेकर रात्रि 9:00 तक राखी बांधा जा सकता है .