Zomato ने लॉन्च किया नया कस्टमर सपोर्ट Ai टूल Nugget, मंगलवार को शेयरों पर पड़ेगा असर?

भारत की दिग्गज फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने अपना नया Ai आधारित कस्टमर सपोर्ट प्लेटफॉर्म नगेट (Nugget)को लॉन्च कर दिया है. इस बात की जानकारी जोमैटो के को फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक्स पर दी है.

कंपनी के इस कदम का असर मंगलवार को उसके शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है. सोमवार को कंपनी के शेयर 1.18 प्रतिशत चढ़कर 218.55 रूपये के भाव पर बंद हुए.

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि ये एआई लैस कस्टमर सपोर्ट प्लेटफॉर्म है जो कम लागत में बिना डेवलपर टीम की आवश्यकता के काम करता है. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी पुराने प्रदाता के साथ अनुबंध में हैं तो हम नगेट को आपके लिए मुफ्त में प्रदान करेगे.

गोयल ने बताया कि जोमैटो ने नगेट को तीन सालों के भीतर एक इंटरनल इक्विपमेंट के रूप में विकसित किया है, जो अब जोमैटो, ब्लिंकिट और हाइपरप्योर जैसे ब्रांड्स के लिए हर महीने 15 मिलियन से अधिक इंटरएक्शन को संभाल रहा है.

ये एआई टूल रियल टाइम में सीखकर और अनुकूलित करके 80 प्रतिशत ग्राहको के सवालों का जवाब देने में सक्षम है. कंपनी ने अब इसे दुनियाभर के बिजनेसेज के लिए खोलने का एलान कर दिया है.

जोमैटो के सीईओ का दावा है कि जिन्होंने नगेट को देखा है उनमें से तकरीबन 90 फीसदी लोगों ने इसे अपना भी लिया है. ये जोमैटो लैब्स का पहला एआई टूल है.

जोमैटो कंपनी के शेयरों की बात की जाए तो पिछले एक साल में इसने बेहतरीन रिटर्न दिया है. कंपनी के 52 वीक का लो 144.30 रूपये और 52 वीक का हाई 304.70 रूपये रहा है. आज इस कंपनी का शेयर 218.55 रूपये के भाव पर बंद हुआ है.

बता दें कि जोमैटो एक ऑनलाइन फूड डिलिवरी सर्विस प्लेटफॉर्म है जो लोगों को घर बैठे फूड डिलीवर कराता है. इसके अलावा ये कंपनी ग्रॉसरी भी डिलीवर कर रही है. हाल ही जोमैटो कंपनी ने अपना नाम बदलकर इटरनल करने का एलान किया है.

सेबी को दी गई जानकारी के मुताबिक इसके लिए कंपनी को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय और अन्य वैधानिक प्राधिकरणों से मंजूरी लेना है.

बता दें कि कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस और ऑनलाइन एप्लीकेशन का नाम जोमैटो ही रहेगा. कंपनी के मुताबिक इटर्नल में चार प्रमुख बिजनेस जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर शामिल होंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *