फुटबाल की दुनिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ी किस्टियानो रोनाल्डो ने यूट्यूब की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया है. जैसे ही उन्होंने अपना चैनल बनाया उसके कुछ ही घंटों में उनके मिलियनों सब्सक्राइबर जुड़ गए. मात्र दो दिनों में ही उनके चैनल पर 120 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ गए.
ये यूट्यूब की दुनिया का अब तक का इतिहास है. इससे पहले किसी का भी चैनल इतनी जल्दी इस मुकाम पर नहीं पहुंचा. रोनाल्डो सोशल मीडिया पर पहले से ही सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बने हुए हैं. पुर्तगाल के इस स्टार खिलाड़ी के चैनल पर 23 अगस्त की शाम तक 34 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं.
चैनल से जुड़ने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. उनके चैनल पर 2 दिनों के भीतर मात्र 12 वीडियो पड़े हैं जिसमें 120 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं. इस हिसाब से उन्होंने अब तक 25 से 40 लाख रूपये तक की कमाई कर ली है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इंस्टा पर उनके 636 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
फेसबुक की बात करें तो एफबी पर उनके 170 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक्स पर उनके 112 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. ऐसे में ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि रोनाल्डो सिर्फ फुटबॉल की दुनिया के नहीं बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया के भी बेताज बादशाह बन चुके हैं.
दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश हो जहां उनके फॉलोअर्स ना पाए जाएं. फुटबॉल के मैदान की बात करें तो रोनाल्डो ने 2023-24 सीन में सऊदी प्रो लीग क्लब अल नासर के लिए 44 गोल दागे थे.