उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज कानपुर के जीआईसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास भी किया, युवाओं को नियुक्ति पत्र और छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन भी बांटे.
अपने भाषण के दौरान अयोध्या, लखनऊ और कन्नौज की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने सपाइयों पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी वाले आज काले कारनामों के लिए जाने जाते हैं. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जहां भी मौका मिलता है वो उसे जाया नहीं करते और अराजकता फैलाते रहते हैं.
जनपद कानपुर नगर में आज 1,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्यमियों को ऋण एवं लगभग 8,000 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर जनपद के समग्र विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करती ₹745… pic.twitter.com/Mg52RoONir
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2024
जनसभा के बाद सीएम योगी ने 1000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे, इसके अलावा 8000 युवाओं को स्मार्टफोन और टैलेट का वितरण किया गया. इसके उन्होंने कानपुर को 745 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देते हुए लोकापर्ण व शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है. इनमें से एक लाख लोग सिर्फ पुलिस में भर्ती होंगे जिनमें से 20 प्रतिशत महिलाएं होंगी. यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज विकास और सुशासन का क्या मॉडल होना चाहिए, कानून व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ये उत्तर प्रदेश तय करता है.
‘लाल टोपी’ वाले लोग ‘काले कारनामों’ के लिए जाने जाते हैं… pic.twitter.com/gkPHWv7zTq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2024
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से एक कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी का लंबे समय से कब्जा बरकरार है.
यहां से इरफान सोलंकी विधायक थे जिन्हें अदालत से सजा होने के बाद ये सीट रिक्त हो गई. इरफान से पहले यहां से इनमे पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी विधायक थे. उनके निधन के बाद से लगातार यहां से इरफान जीतते आए हैं.