कानपुर में लाल टोपी वालों पर बरसे सीएम योगी, कहा कानून व्यवस्था कैसी हो ये यूपी तय करता है..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज कानपुर के जीआईसी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास भी किया, युवाओं को नियुक्ति पत्र और छात्रों को टैबलेट व स्मार्टफोन भी बांटे.

अपने भाषण के दौरान अयोध्या, लखनऊ और कन्नौज की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने सपाइयों पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी वाले आज काले कारनामों के लिए जाने जाते हैं. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जहां भी मौका मिलता है वो उसे जाया नहीं करते और अराजकता फैलाते रहते हैं.

जनसभा के बाद सीएम योगी ने 1000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे, इसके अलावा 8000 युवाओं को स्मार्टफोन और टैलेट का वितरण किया गया. इसके उन्होंने कानपुर को 745 करोड़ रूपये की योजनाओं की सौगात देते हुए लोकापर्ण व शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है. इनमें से एक लाख लोग सिर्फ पुलिस में भर्ती होंगे जिनमें से 20 प्रतिशत महिलाएं होंगी. यूपी की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज विकास और सुशासन का क्या मॉडल होना चाहिए, कानून व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ये उत्तर प्रदेश तय करता है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से एक कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी का लंबे समय से कब्जा बरकरार है.

यहां से इरफान सोलंकी विधायक थे जिन्हें अदालत से सजा होने के बाद ये सीट रिक्त हो गई. इरफान से पहले यहां से इनमे पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी विधायक थे. उनके निधन के बाद से लगातार यहां से इरफान जीतते आए हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *