Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI खेलने के लिए तैयार ‘रोहित ब्रिगेड’ BGT का बदला लेगी ये 15 सदस्यीय टीम

Team India: टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया(Austrelia) का दौरा किया था. बार्डर-गावस्कर ट्राफी(BGT) में टीम इंडिया(Team India) बुरी तरह 3-1 से हारी थी. पहला मैच जोकि जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की कप्तानी में खेला गया था. पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने इस सीरीज का शानदार आगाज किया था, लेकिन बीतते समय में टीम इंडिया (Team India) हर मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम से पिछड़ती चली गई, नतीजा ये हुआ कि आखिरी में 3-1 से सीरीज गंवानी पड़ी.

Team India है तैयार, BGT का बदला लेगी टीमः

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया(Team India) एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस बार दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान तीन वनडे(ODI) और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. टीम प्रबंधन की ओर से किन खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया जा सकता है. आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में ही बात करेंगे.

3 मैचों की OID Series में ये खिलाड़ी लेंगे हिस्साः 

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज(ODI Series) में कप्तानी की बात करें तो रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के कंधों पर ये जिम्मेदारी आ सकती है क्योंकि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने जिस तरह से कप्तानी कर प्रत्येक फार्मेट में ट्राफी दिलाई हैं. उसको कोई नहीं भूल सकता है. इसी कारण रोहित शर्मा(Rohit Sharma) कप्तानी की भूमिका में रहेंगे, वहीं जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि अभी शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका में हैं. लेकिन परिपक्वता की कमी और खराब प्रर्दशन के कारण जसप्रीत बुमराह को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौकाः

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के अलावा अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें जिसे बीसीसीआई की ओर से टीम में शामिल किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की बात की जाए तो इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत का नाम शामिल है. इसके साथ ही इस टीम में हार्दिक पांड्या को भी मौका दिया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीमः

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

Also Read: https://akhbaartimes.in/success-story-ritesh-aggarwal-owner-rs-8000-crore/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *