भारत की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है. इस टूर्नामेंट में अपने देश के अलावा तमाम विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स KKR ने IPL के इस सीजन के लिए अपनी नई जर्सी जारी कर दी है.
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इस जर्सी की खास बात ये है कि इसपर तीन सितारे बने हुए हैं. बंगाली भाषा में इन 3 स्टार का मतलब है कोरबो-लड़बो-जीतबो.
याद रहे कि KKR ने तीन IPL खिताब अपने नाम किए हैं इसलिए इन स्टार्स को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा नई जर्सी पर गोल्डन कलर का बैज भी बना हुआ है.
In the 𝟯-𝗦𝘁𝗮𝗿𝗿𝗲𝗱 (𝗞)𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗦𝗸𝘆 lies the greatest championship story from the city of joy ⭐️⭐️⭐️
🚨 2025 NEW JERSEY LAUNCHED: Buy it from 👉 https://t.co/BJP0u8H2x9 pic.twitter.com/aEbfYjh429
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 3, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी नई जर्सी का वीडियो भी जारी किया है. इसमें एक छोटा सा बच्चा स्टार काउंट करते हुए कह रहा है कोरबो, लड़बो जीतबो. इसके अलावा इस वीडियो में KKR के कई स्टार खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि IPL के इस सीजन के लिए अभी तक KKR की टीम का एलान नहीं किया गया है. लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि इस सीजन में KKR का नया कप्तान कौन होगा.
पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हाल ही में KKR टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का एक बयान सामने आ चुका है जिसमें वो कह रहे हैं कि अगर मौका मिला तो मैं IPL 2025 में टीम की अगुवाई करने को तैयार हूं.
India’s most beloved star expert puts all the debates to rest! 1…2…3…Kitne taare gine?
KKR 🤝 KKHH 🤗 pic.twitter.com/gtdx8nxcKN
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 3, 2025
बता दें कि IPL 2025 की शुरूआत 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान में KKR और RCB के बीच मुकाबले से होगी. 25 मई को इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा.
65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे. IPL के मैचों का आयोजन 13 अलग-अलग शहरों में होगा.