भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफ़ाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नॉकआउट मुक़ाबलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के सामने अच्छा नहीं रहा है। इससे पहले वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में भारत को करारी हार मिली थी। इस हार भारतीय को सबसे ज़्यादा दर्द ट्रेविस हेड ने दिया था। ट्रेविस हेड लगातार भारत के लिए सरदर्द बने हुए हैं।
किसी भी टीम के ख़िलाफ़ ट्रेविस हेड का बल्ला ना चल रहा हो लेकिन जैसे ही वह भारतीय टीम के सामने उतरते हैं तो उनके बल्ले रन ऐसे निकलने शुरू हो जाते हैं मानो वह अपनी ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हों। अब कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फ़ैन्स यही दुआ कर रहे हैं कि एक बार फिर से ट्रेविस हेड टीम इंडिया के खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करें तो उसे हरा दें। ताकि फाइनल मुक़ाबला पाकिस्तान मन हो सके।
भारत हारा तो फाइनल होगा पाकिस्तान में
चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान में यही दुआएँ हो रही हैं कि किसी तरह भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला हार जाए। दरअसल, अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत मिलती है तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच मेजबान होने के बाद भी पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा बल्कि दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में होगा। अगर भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में हार कर बाहर हो जाती है तो फिर जो दो टीमें फाइनल में पहुँचेंगी वे पाकिस्तान के लाहौर क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुक़ाबला खेलेंगी।
Travis Head! pic.twitter.com/TpvWrSdrVj
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 3, 2025
Seeing India as opponent in the semi finals again..
Travis Head : #INDvsAUS pic.twitter.com/9xKoldy2Wp
— UmdarTamker (@UmdarTamker) March 4, 2025
Seeing India as opponent in the semi finals again..
Travis Head : #INDvsAUS pic.twitter.com/9xKoldy2Wp
— UmdarTamker (@UmdarTamker) March 4, 2025
ग़ौरतलब है कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ट्रेविस हेड ने इंडिया के ख़िलाफ़ 120 गेंदों पर 137 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली थी। इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।