ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार 04 मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. आज दोनों टीमों के लिए करो या मुकाबला होगा क्योंकि जो भी टीम मैच हारेगी वो चौंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी ओर जो टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल खेलेगी.
अब सवाल उठता है कि अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्दहो गया या फिर मुकाबला टाई रहा तो फाइनल में कौन सी टीम खेलेगी. इन सभी सवालों के जवाब आईसीसी के बनाए नियम में छिपे हुए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल की बात करें तो इसे लेकर नियम ये है कि अगर आज बारिश होती है तो मैच रिजर्व डे पर अगले दिन खेला जाएगा. आईस्ीसी ने दोनों सेमीफाइनल के लिए एक-एक रिजर्व डे रखा है.
अगर चैंपियंस ट्रॉफी का कोई भी सेमीफाइनल मुकाबला टाई रहता है तो फिर इसका फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा. सुपर ओवर के तहत दोनों टीमों को एक-एक ओवर फेंकने का मौका रहेगा.
जो भी टीम सुपर ओवर में ज्यादा रन बना लेती है उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा और वहीं टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी. अगर सुपर ओवर में भी फैसला ना हो पाया तो फिर प्वाइंट टेबल की टॉप टीम को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा.
टीम इंडिया की बात करे तो ग्रुप ए के प्वाइंट टेबल में 6 अंकों के साथ वो टॉप पर है. उसने अपने तीनों लीग मुकाबले जीते हैं. भारत ने पहला मुकाबला बांग्लादेश से, दूसरा पाकिस्तान से और तीसरा न्यूजीलैंड से जीता है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वो ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर है. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में व दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड व दक्षिण अफ्रीका के बीच पाकिस्तान में खेला जाना है. इन दोनों मैचों के बाद कौन सी टीमें फाइनल खेलेंगी ये साफ हो जाएगा.