रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान? इन 2 खिलाड़ियों का नाम रेस में सबसे आगे

शुभमन गिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया की कमान किसी और खिलाड़ी को देने के मूड में है और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये फैसला ले लिया जाएगा.

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल उठने लगा है कि रोहित शर्मा के बाद किस खिलाड़ी को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाएगी. तो हम बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के नए कप्तान की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है.

फिलहाल वो टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि टीम की कमान जल्द ही गिल को सौंप दी जाएगी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं हार्दिक पांड्या. पांड्या भी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और लंबे समय से टीम इंडिया से खेल रहे हैं.

hardik pandya

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जा सकता है. उनकी जगह गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है. गिल टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर चुके हैं.

उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 4-1 से हराया था. शुभमन गिल अभी 25 साल के युवा खिलाड़ी हैं और उनके पास अभी काफी लंबा वक्त है. इसके अलावा वो अभी रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के साथ अनुभव ले रहे हैं.

हार्दिक पांड्या की बात करें तो वो भी भारत के लिए कुछ मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में उनकी दावेदारी भी कुछ कम नहीं है. आगामी वर्ल्ड कप 2027 को देखते हुए बीसीसीआई कप्तान बदलने पर विचार कर रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *