Champions Trophy : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच पिछले कई दिनों से क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़कर बोल रहा था. जिसका समापन कल यानी 9 मार्च रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच ग्रैंड फिनाले में हुआ . जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कर लिया हैं. भारत ने इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही एक और इतिहास रच दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मेगा इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया. जहां फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से पराजित कर भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई. इस खिताबी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कई ऐतिहासिक कारनामे किए हैं. तो वहीं टीम इंडिया के साथ ही इस फाइनल मैंच में लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JIO HOTSTAR ने भी इतिहास रच दिया हैं.
Jio Hotstar पर भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल मैच में 90 करोड़ व्यूज दर्ज
भारत-न्यूजीलैंड के बीच हाई वॉल्टेज मुकाबले पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें थी. जहां JIO HOTSTAR ने तो फैंस के योगदान के बूते ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो आज तक लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कभी नहीं हो सका है इस खिताबी जंग को JIO HOTSTAR पर 90 करोड़ से भी अधिक व्यूअर्स ने देखा और एक नया कीर्तिमान रच दिया हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में Jio Hotstar पर मैच के आखिर में 90.1 करोड़ व्यूज दर्ज किए. जो अपने आपमें ऐतिहासिक कमाल है. इतने लोगों ने कभी किसी मैच का लुत्फ नहीं उठाया है. Jio Hotstar पर मैच देखने वाले लोगों ने रोमांच को पूरा एंजॉय किया. जहां इस प्लेटफॉर्म पर आंकड़ों के अनुसार आखिर में रिकॉर्ड तोड़ व्यूज दर्ज हुए.
इस मैच के साथ ही Jio Hotstar ने 2 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचच खेले गए सेमीफाइनल मैच के व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उस मैच में 66 करोड़ व्यूज दर्ज किए गए थे. तो वहीं 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप-ए के मैच में भी व्यूवरशिप का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ दिया. भारत-पाकिस्तान मैच को Jio Hotstar पर 60.2 करोड़ व्यूज मिले थे.