Dhanashree Verma : चहल को नई लड़की के साथ देख चढ़ा धनश्री का पारा, बोली औरत ही गलत है, इस्टाग्राम पर क्या लिखा?

Dhanashree Verma : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक के मामले को लेकर काफी चर्चाओं में रही हैं. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि तलाक पहले ही फाइनल हो चुका है. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 9 मार्च को भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी नई दोस्त आरजे महवश के साथ इस ऐतिहासिक मुकाबले का लुत्फ लेने स्टेडियम पहुंचे थे.

जिसके बाद अब उनकी पत्नी धनश्री की ओर से पहला रिएक्शन आया हैं. जिससे सोशल मीडिया पर चर्चा और तेज हो गई. जिसके बाद Dhanashree Verma ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

चहल और महवश की नजदीकियों पर उठे सवाल!

युजी चहल और आरजे महवश की दोस्ती कोई नई बात नहीं हैं. दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया हैं. ऐसा ही कुछ भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में देखने को मिला हैं. जहां भारतीय टीम के मुकाबला जितने के बाद युजवेंद्र चहल जश्न बनाते हुए दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

जिसके बाद महवश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की , जिसमें लिखा था. “कहा था ना जिता के आऊंगी, मैं टीम इंडिया के लिए लकी हूँ!” इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे कि क्या वाकई चहल और महवश के बीच कोई खास रिश्ता है. इससे पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन की उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, लेकिन तब महवश ने इसे “बेसलेस” (बेबुनियाद) अफवाह करार दिया था.

क्या चहल और Dhanashree Verma का रिश्ता बच पाएगा?

गौरतलब है कि अब सवाल उठता है कि क्या यह रिश्ता बच पाएगा या फिर यह अलगाव की ओर बढ़ रहा है? हालांकि अभी तक चहल या धनश्री ने आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन उनकी पोस्ट और हालिया गतिविधियाँ काफी कुछ बयान कर रही हैं. फैंस इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि चहल या धनश्री आगे क्या कदम उठाते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *