Champions Trophy के बाद ICC पाकिस्तान में एक और बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में, जल्द होगा खुलासा…

हाल ही में Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हरा कर खिताब को अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने Champions Trophy के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर तीसरी बार Champions Trophy को अपने नाम कर लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2025 की Champions Trophy का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में किया गया था.

2025 की Champions Trophy की कमाल इस बार पाकिस्तान के पास थी लेकिन कुछ कारणों के कारण भारतीय टीम ने Champions Trophy के अपने सभी मैचों को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडिम में खेले है. चैपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई जिसके कारण वह ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई.

इस Champions Trophy के दौरान पाकिस्तान को तब सबसे बड़ा झटका लगा जब टीम को चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को आयोजन लाहौर में नहीं बल्कि दुबई में करना पड़ा. इसका कारण यह था कि दोनों बोर्ड में पहले ही यह बात तय हो गई थी के अगर भारतीय टीम Champions Trophy के फाइनल तक जाती है तो वह मैच लाहौर में नहीं बल्कि दुबई में ही खेला जाएगा.

पाकिस्तान मेजबानी के लिए तैयार :

बता दें कि Champions Trophy ;के मैचों के समापन के बाद अब पाकिस्तान एक और ICC टूर्नामेंट के आयोजन में लगी हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही पाकिस्तान 6 टीमों के वूमेन्स ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर की मेजबानी करने के लिए तैयारी बना रही है. इस बात की पुष्टि पाकिस्तान के बोर्ड ने भी कर दी है.

इसी के साथ ही PCB इस टूर्नामेंट की डेटों के लिए और वेन्यू के लिए ICC से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. इस टूर्नामेंट में 6 टीमों को शामिल किया गया है जिसमें पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट का मेजबान कर रही है. इसी के साथ ही स्कॉटलैंड, आयरलैंड, बांग्लादेश, थाईलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई है. पाकिस्तान के मुताबिक यह टूर्नामेंट कराची, मुल्तान के साथ ही फैसलाबाद में खेले जाएंगे. इसका कारण यह है कि पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन मतलब PSL2025 का भी अगाज 11 अप्रैल 2025 से किया जा रहा हैं.

ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 भारत में खेला जाएगा :

बता दें कि ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर के जरिए भारत में होने वाले में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में आखिरी दो टीमों का चयन होगा यह टूर्नामेंट क्वालिफायर का 6वां संस्करण होगा. बता दें कि इस साल भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमों को शामिल किया जाएगा जिसमें भारतीय इस टूर्नामेंट की कमान को संभालेगी. इन 8 टीमों की बात करें तो उसमें इंग्लैंड, साउथ अफ्रिका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी टीम शामिल है.

Read Also : https://akhbaartimes.in/wtc-team-india-lords-ground-loss/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *