चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले IPL 2025 के आठवें मुकाबले से पहले चेन्नई की टीम को बड़ा झटका लगा है. चेन्नई सुपर किंग्स का स्टार तेज गेंदबाज मथीथा पथिराना चोट की वजह से बेंगलुरू के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरूवार को इसकी पुष्टि कर दी है. मथीथा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहले मैच का हिस्सा भी नहीं रहे थे. CSK बनाम RCB के होने वाले मैच से पहले मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि मथीथा चोट से उबर रहे हैं और जल्द ही वो टीम को हिस्सा होंगें लेकिन शुक्रवार का मुकाबला वो नहीं खेल पाएंगे.
MATHEESHA PATHIRANA IN NETS. ⭐pic.twitter.com/S5ERb1DSon
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 16, 2025
पथिराना ने IPL के पिछले सीजन में चेन्न्ई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ना पड़ गया था. इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उनपर भरोसा जताते हुए अपनी टीम में बनाए रखा.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च 2025 से हो गया है. IPL शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले कुल 13 शहरों में आयोजित किए जाएंगे.