बाबा रामदेव की बीमा सेक्टर में धमाकेदार एंट्री, इस कंपनी में खरीदी 98 प्रतिशत हिस्सेदारी

विश्वप्रसिद्ध योगगुरू बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेद के बाद अब बीमा सेक्टर में भी धमाकेदार एंट्री कर चुके हैं. पतंजलि आयुर्वेद ने मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है. इस डील के अंतर्गत पतंजलि के पास मैग्मा जनरल इंश्योरेंस कंपनी में 98 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले प्रमुख सेलर्स में सनोती प्रॉपर्टीज एलएलपी, सेलिका डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जगुआर एडवायजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एचडीएफसी के पूर्व चेयरमैन केकी मिस्त्री, अतुल डीपी फैमिली ट्रस्ट.

शाही स्टर्लिंग एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, क्यूआरजी इनवेस्टमेंट एंड होल्डिंग्स लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं. अदार पूनावाला की सनोती प्रॉपर्टीज मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी पतंजलि आयुर्वेद और कुछ अन्य कंपनियों को बेचेगी.

सनोती प्रॉपर्टीज में अदार पूनावाला की 90 फीसदी हिस्सेदारी है. बता दें कि बाबा रामदेव आयुर्वेद उत्पादों के साथ ही घरेलू इस्तेमाल की चीजों के कारोबार में भी कदम रखा चुके थे, उन्होंने रूचि सोया कंपनी को खरीदा था. अब वो इंश्योरेंस सेक्टर में भी उतर चुके हैं.

पतंजलि के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो बीते एक सप्ताह में इसमें 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी आई है. बीते एक महीने में इसमें लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक साल में इसने 27.49 प्रतिशत और बीते 3 साल में पतंजलि के शेयरों ने 113 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *