BCCI ने जसप्रीत बुमराह को दिखाई हरी झंड़ी, RCB के खिलाफ मुकाबले से पहले MI से जुड़ेंगे !

BCCI : भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को BCCI की मेडिकल टीम ने IPL में खेलने के लिए इजाजत दे दी हैं. हालांकि RCB के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में प्लेंइग 11 में चयन के लिए बुमराह उपलब्ध नहीं होंगे. IPL के 18वें संस्करण में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगले सप्ताह से खलते हुए दिखाई दे सकते हैं. भारतीय तेज गेंदबाज को आखिरकार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से IPL खेलने की इजाजत मिल गई हैं. बुमराह अगले कुछ दिनों में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ने वाले हैं. जसप्रीत इस समय मुंबई में हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जनवरी में सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थे. जिस कारण से वह तब से मैदान से दूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, RCB के खिलाफ सात अप्रैल को होने वाले मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं. हालांकि, वानखेड़े में होने वाले मैच में उनके खेलने की उम्मीद नहीं है.

जल्द ही वापसी करना चाहेंगे जसप्रीत बुमराह :

बुमराह के आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ हुई जिसमें उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ डेब्यू किया और चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके. पिछले 12 वर्षों में बुमराह ने मुंबई के लिए 133 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 165 विकेट झटके हैं. वह आईपीएल इतिहास के उन चार गेंदबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने दो बार मैच में पांच विकेट लिए हैं.

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 में तीन मैच खेले हैं, जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच को टीम अपने नाम जरूर करना चाहेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अभी तक तीन मैच में एक में जीत दर्ज की है, जबकि दो में उन्होंने हार झेली है. यह मैच दोनों ही टीमों को जीतना बेहद जरूरी है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *