प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स के बाद BSNLने सस्ते और आकर्षक प्लान्स के साथ भारतीय टेलीकॉम बाजार में फिर से अपनी जगह बनाई है. इस समय बीएसएनएल ही एकमात्र सरकारी कंपनी है जो मोबाइल यूजर्स को सबसे कम कीमत में रिचार्ज प्लांस ऑफर कर रही हैं. जिसके चलते लाखों लोगों ने हाल ही में बीएसएनएल की ओर रुख किया है.
बीएसएनएल ने अपने नए रिचार्ज प्लान के माध्यम से निजी टेलीकॉम कंपनियों जिओ और एयरटेल के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी है. इस नए प्लान में बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को डेली 3 GB डेटा प्रदान कर रहा है. जिससे ये प्लान डेटा उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रहा है.
ये हैं बीएसएनएल के रिजार्ज प्लानः
बीएसएनएल के 599 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और कुल 252 GB डेटा मिलता है. ये ऑफर खासकर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है जो कम कीमत में अधिक वैल्यू की तलाश कर रहे हैं.
इस प्लान के साथ बीएसएनएल अपने ग्राहकों को ASTROTELL, HARDY GAMES, CHALLENGER ARENA GAMES, ZING MUSIC, BSNL TUNES, GAMEON, GAMEIUM और LYSTN PODCAST जैसी सेवाओं का निःशुल्क सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है. ये अतिरिक्त लाभ ग्राहकों को और भी अधिक मूल्य प्रदान करते हैं और उन्हें बीएसएनएल के साथ बने रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
बीएसएनएल की बढ़ती लोकप्रियताः
इस सस्ते और आकर्षक प्लांस की बदौलत बीएसएनएल ने ना ही केवल अपने ग्राहक आधार में वृद्धि की है. बल्कि निजी कंपनियों की हिस्सेदारी में भी सेंध लगाई है. इसके चलते बीएसएनएल सबसे आगे बढता हुआ जा रहा है.