Busniness Idea: इस समय अगर आप भी कोई नौकरी कर रहे है और उससे बोर होकर या फिर ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन बिजनेस शुरु करने की सोच रहे है तो यह खबर आप के लिए है क्योंकि आज हम आपको ऐसे Busniness के बारे में बताने वाले हैं. जिसे स्टार्ट कर आप काफी ज्यादा मोटा पैसा कमा सकते है. इसी के साथ ही यह एक ऐसा Busniness है जिसे आप कभी भी किसी भी समय खोल सकते है.
इसके अलावा अगर आप अपनी नौकरी को छोड़ना नहीं चाहते है और Busniness भी करना चाहते है तो भी यह Busniness आप के लिए ही है। बता दें कि हम जिस Busniness कि बात कर रहे है वह मोमबत्ती बनाने का है. जिससे आप अपने घर पर ही शुरु कर सकते है और घर बैठे पैसा कमा सकते है. इसी के साथ ही जब आपके पास ज्यादा से ज्यादा पैसे आज जाएं तब आप अपने इस बिजनेस को और ज्यादा बढ़ा सकते है.
जिसके बाद आप एक बड़े स्तर पर अपनी खुद की एक बेहतरीन फैक्ट्री भी खोल सकते है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि कि इस बिजनेस को शुरु करने से पहले आपको इस Busniness के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित करनी होगी. अगर आप इस बिजनेस के बारे में पहले से जान लेते हैं तो आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इस Busniness के बारे में अगर आपको कोई जानकारी नहीं होगी तो इसमें आपके लाभ से ज्यादा हानि हो सकती है.
किस तरह से बनाते है मोमबत्ती :
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए यानी की मोमबत्ती को बनाने के लिए जो सबसे ज्यादा जरुरी चीज है वह है मोम जिसके बिना कुछ भी नहीं हो सकता है. मोम के लेने के बाद इस आपको लगभग 290 डिग्री से 380 डिग्री के बीच में गर्म कर के इसे पिघला कर इसे एक सांचे में रखना होगा और फिर से सेप में आने तक ठंडा करना होगा.
लेकिन आपको इस बात पर खास ध्यान होगा कि मोम को ठंडा करने से पहले आपको इस में धांगा डलना होगा. मोमबत्ती तैयार होने के बाद आपको इस एक पैकेट या फिर डिब्बे में पैक करना होगा. इस पूरे काम को करने में आपको एक बड़ी जगह की जरुरत पड़ेगी.
कितने में शुरु हो जाएगा बिजनेस :
अगर आपके पास कम पैसे है तो घबराने के जरुरत नहीं है क्यों कि इस बिजनेस को आप कम पैसे से भी शुरु कर सकते है. बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरु करने के लिए आपको केवल 10 से 50 हजार रुपये की जरुरत पड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक आज के समय में भारत में मोमबत्ती का बिजनेस लगभग 8 फीसदी की दर से काफी तेजी से बड़ता जा रहा है। इसी के साथ ही आप अपने प्रोडेक्ट को बेहतर दिखाने के लिए इसमें अलग-अलग तरह कि डिजाइन भी बना सकते है जोकि लोगों को काफी पसंद आएंगी.
कितनी होगी कमाई :
मान लीजिए की अगर आप शुरु में आपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप 1 पैकेट की कीमत 100 रुपये रखते है और उस पैकेट में लगभग 20 मोमबत्ती रखते है. इसी हिसाब से अगर आप 1 महीने में 600 पैकेट बेच देते है तो आप 1 महीने में लगभग 60 हजार रुपये कमा सकते है इसमें से 20 हजार रुपये की लागत निकाल दी जाए तो आप 40 हजार रुपये हर महीने बचा सकते है।
ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.in/mukesh-ambani-jio-masterstroke-plan/