रवि शास्त्री ने माना कीवी टीम का लोहा, कहा फाइनल में भारत को हरा सकता है न्यूजीलैंड

IND vs NZ

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, किसी भी टीम को कमतर नहीं आंका जा सकता.

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने फाइनल मैच से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत इस खिताब का मजबूत दावेदार है लेकिन न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

आईसीसी रिव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने कहा कि अगर कोई टीम भारत को हरा सकती है तो वो न्यूजीलैंड है. उन्होंने कहा कि भारत फेवरेट जरूर है लेकिन दोनों में अंतर बहुत ज्यादा नहीं है. शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली की शानदार फार्म भारत के लिए सबसे राहत की बात है.

उन्होंने कहा कि अगर कोहली फार्म में हैं और उन्होंने शुरूआती रन बना लिए तो फिर उन्हें रोकना काफी मुश्किल है. पूर्व भारतीय कोच ने न्यूजीलैंड के कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंदर मच जिताने की पूरी क्षमता है.

IND vs Nz

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र की तारीफ करते हुए कहा कि वो महज 25 साल की उम्र में वनडे मैच में 5 शतक लगा चुका है. उन्होंने कहा कि मुझे उसके खेलने का अंदाज बहुत पसंद है, वो क्रीज पर बहुत अच्छे से मूव करता है और हर तरफ बेहतरीन शॉट खेलता है.

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड लीग मुकाबले में भिड़ चुके हैं जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को जोरदार पटखनी दी थी. अब एक बार फिर दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम फाइनल मुकाबला जीतेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *