Champions Trophy: सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने क्यों बांधी काली पट्टी? जानिए इसके पीछे का कारण!

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2055 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 4 मार्च को खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बाजू पर काली पट्टी बंधी नजर आई.

दरअसल रोहित एंड कंपनी एक दिग्गज खिलाड़ी के सम्मान में काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरी थी. इस दिग्गज का नाम पद्माकर शिवाल्कर है, जो अपने समय के एक विश्व स्तरीय लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाज थे. पद्माकर शिवाल्कर का निधन 3 मार्च 2025 को 84 वर्ष की आयु में हो गया.

पद्माकर शिवाल्कर का ऐसा रहा करियर :

बता दें कि पद्माकर शिवलकर ने 1961/62 सीजन में 21 साल की उम्र में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी. 1987/88 सीजन में 47 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के लिए अपना आखिरी मैच खेला. उन्होंने अपने करियर में 124 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 589 विकेट लिए. इस दौरान पांच बार 42 विकेट और 13 बार 10 विकेट हॉल लेने का उनके नाम रिकॉर्ड रहा.

उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 1972/73 सीजन के फाइनल में 16 रन पर 8 विकेट और 18 रन पर 5 विकेट लिए, जिससे मुंबई को लगातार 15वां खिताब मिला.

कुछ ही दिनों में 2 दिग्गजों का निधन :

बढ़ती उम्र के कारण पद्माकर शिवाल्कर का स्वास्थ्य खराब होने लगा था. भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनके निधन पर शोक जताया. गावस्कर ने कहा कि यह बेहद दुखद खबर है कि कुछ ही दिनों में भारत को 2 दिग्गजों को खोना पड़ा है.

पद्माकर शिवाल्कर से कुछ दिन पहले ही 19 फरवरी को मिलिंद दत्तात्रेया का 76 साल की उम्र में निधन हो गया था. मिलिंद ने अपने 52 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 1,531 रन बनाने के अलावा 125 विकेट भी लिए थे.

यह भी पढ़ें: https://akhbaartimes.in/ind-vs-aus-jadeja-created-history/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *