चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहुंच चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने साउथ अफ़्रीका को बड़े अंतर से मात देकर फाइनल का सफ़र तय कर लिया है। जबकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुक़ाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मिस्बाह उल हक ने इस फाइनल मैच को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक़ न्यूजीलैंड की टीम ट्रॉफी को उठाएगी और भारत को हार मिलेगी।
लीग स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड टीम का आमना-सामना हुआ था। जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। अब फाइनल मुक़ाबले में दोनों टीमों को लेकर मिस्बाह उल हक का कहना है कि फाइनल में दो बेस्ट टीम खेल रही हैं। दोनों बैलेंस टीम है। दोनों ने अच्छी क्रिकेट खेली है। दोनों टीम का बैलेंस मौजूदा परिस्थिति के हिसाब से बड़ा ही ज़बरदस्त है।
उन्होंने कहा कि यकीनन भारत फ़ेवरेट है, भारत ने अच्छी क्रिकेट खेली है। कॉन्फ़िडेंस से भरी हुई है। दुबई की परिस्थिति को अच्छे से समझ रही है। लेकिन जो सामने टीम है न्यूजीलैंड वो एक ऐसी टीम है जो भारत को हरा सकती है। जिस तरह से कीवी टीम ने खेल है यह देखकर मुझे लगता है कि यह मैच कांटे की टक्कर वाला होगा।
मिस्बाह न्यूजीलैंड टीम की गेंदबाज़ी को संतुलित मानते हैं। उनका कहना है कि न्यूजीलैंड के पास जिस तरह के गेंदबाज़ हैं। उनके पास अच्छे स्पिनर हैं। वे एक संतुलित टीम लग रहे हैं। मुझे लगता है कि अच्छा मैच होगा। काफ़ी कुछ पिच पर भी निर्भर करेगा। वहाँ दो पिच पर मैच हुए हैं। दोनों अलग पिच थी। न्यूजीलैंड और भारत के बीच पिच अलग थी। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में पिच अलग थी। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में भी पिच अलग दिखी। यहाँ तक कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ हुए मुक़ाबले में भी पिच का बर्ताव बिल्कुल अलग था।